शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, बिजली विभाग के कार्यक्रम में बिना माइक के बोलते रहे अतिथि
सागर। शिक्षक कई वर्षों से कम वेतन पर कार्य कर रहे हैं, पहले हम लोगों का निराकर
कर नीति बनाई जाए, समेत कई मांगो को लेकर अतिथि शिक्षक संघ ने
शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम ग्रामीण विद्युत कर्मचारी यूनियन द्वारा आयोजित सम्मान
समारोह कार्यक्रम में उपस्थित विधायक तरबर सिंह लोधी को ज्ञापन सौंपा।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में ऐसा लगा जैसे कर्मचारी महज एक औपचारिकता निभा
रहे हो बिजली विभाग प्रांगण में कर्मचारियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में
ही अतिथि बिना माइक के उद्बोधन देते रहे । कार्यक्रम स्थल पर लगी साउंड
सर्विस बंद पड़ी रही। कार्यक्रम में उपस्थित रघु ठाकुर एवं बंडा
विधायक तरबर सिंह लोधी को सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में नहीं दिखी सक्रियता
ग्रामीण
विद्युत कर्मचारी यूनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पधारे रघु ठाकुर
विधायक तरबर सिंह लोधी एवं मंच पर कई कांग्रेस नेता व अधिकारी कर्मचारी
उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम में लगी साउंड सर्विस बंद पड़ी रही और आधा
कार्यक्रम बिना साउंड सर्विस चालू हुए ही चलता रहा । जब बिजली
कर्मचारियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ही यह नजारा रहे तो इनकी
कार्यशैली का अंदाजा लगाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान राजेश चौधरी, सतीश
यादव, श्याम करवरिया,अशोक सिंह छापरी सहित एमपीईबी विभाग के अधिकारी
कर्मचारी उपस्थित रहे।
...रिपोर्ट : हेमंत आठिया, सागर मध्यप्रदेश।
No comments