क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवे दिन उपस्थित रहे मुख्य अतिथि चंदला विधायक राजेश
टीकमगढ । जिले के जनपद पंचायत पलेरा में हो रहे क्रिकेट मैच के छठवें दिन क्षेत्र की टीमों द्वारा क्वाटर फाईनल खेला गया , पहली पारी में लारौन और इमलाना के बीच क्रिकेट खेला गया। जिसमें इमलाना ने एक विकेट खोकर जीत दर्ज की। वहीं दूसरी पारी में अतरार और पलेरा के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें पलेरा ने ४४ रनों से मैच जीत कर सेमीफायनल में पहुंची। जिसमे बेस्ट ऑफ दर्शक को मोटर साइकिल और मोबाइल से पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर क्षॆत्रिय विधायक राहुल सिंह लोधी ,सीतारात दद्दा, रविंद्र श्रीवास्तव, सुनील खटीक, बृजेश मिश्रा, राजेश नायक, लाखन सिंह यादव,महेश पटैरिया,हरसेवक राजपूत, कौशल राजपूत, सोनू विश्वकर्मा, तेजसिंह , विजय यादव, पुष्पेंद्र सिंह, दिग्यविजय सिंह रहे।
खेल के दौरान अतिथियों ने कहा कि हार जीत का सिलसिला जीवन में लगा रहता है। इससे किसी को पीछे नहीं हटना चाहिए।
रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट में चार टीमें पलेरा और दूसरी पलेरा, ईमनाला और बल्देवगढ़ के बीच सेमीफाईनल मैच खेला जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि मऊरानीपुर विधायक विहारीलाल आर्य रहेंगे।
...रिपोर्ट - खूबचंद लोधी, टीकमगढ।
No comments