एक साथ जल्द नजर आयेंगे वरूण धवन और रणवीर सिंह
डेस्क। बॉलीवुड के दो सुपर एक्टर्स वरूण धवन और रणवीर सिंह एक फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं। खबर है कि दोनों स्टार प्रोड्यूसर विनय और प्रीति सिंहा की 25 साल पुरानी फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' को एक अलग ही वर्जन में पेश करेंगे। रणवीर और वरुण की ये फिल्म ना ही 'अंदाज अपना-अपना' का सीक्वल होगी और ना ही रीमेक, लेकिन फिल्म में सलमान और आमिर के मशहूर किरदारों अमर और प्रेम की भरपूर मस्ती दिखाई देगी।
बता दें किए 90 के दशक में आई सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' को राज कुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म की कहानी पियूष चांगड़े ने लिखी थी। फिल्म में सलमान और आमिर खान के अलावा रवीना टंडन और करिश्मा कपूर मुख्य किरदार में थीं। इस फिल्म से शक्ति कपूर क्राइम मास्टर गोगो के किरदार में थे, जो कि काफी पसंद किया गया था।
No comments