केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने सुरखी पहुंचकर किया जनसभा को संबोधित
सागर। जनपद के सुरखी विधानसभा के बिलहरा गांव में केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने सभा को संबोधित करते हुये भाजपा प्रत्याशी सुधीर यादव को वोट देने की अपील की। वही सभा में सुरखी विधायक पारुल साहू को छोडकर तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे, लेकिन पारुल का सभा में उपस्थित न होना एक चर्चा का विषय बना रहा।
...रिपोर्ट हेमंत आठिया। (सागर मध्यप्रदेश)
No comments