पत्नी को विदा कराने आये युवक ने आत्मदाह का किया प्रयास
उन्नाव। पत्नी को ससुराल से विदा कराने आये युवक को ससुरालियों द्वारा पत्नी को साथ भेजे जाने से मना करने पर इतना नागवार गुजरा कि उसने पेट्रोल छिड़ककर ससुराल में ही आग लगा ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल 35 वर्ष पिता समय सिंह ग्राम मेघाखेड़ी थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर अपनी ससुराल उन्नाव जनपद के कस्बा मियागंज पत्नी को विदा कराने आया था, लेकिन ससुराल वालों ने लड़की को नहीं भेजा जिससे युवक की ससुरालीजनो से कहासुनी हो गई, जिसके चलते युवक ने पेट्रोल छिड़क कर ससुराल में ही आत्मदाह कर लिया, जिसे आनन-फानन मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जंहा डॉक्टर शोएब अली ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल उन्नाव रेफर कर दिया।
... रिपोर्ट- सुफियान खान, मियागंज
No comments