माखी काण्ड : पीड़िता के चाचा ने की केस दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग
- प्रधानमंत्री से लेकर सुप्रीम कोर्ट व सीबीआई प्रमुख को भेजा पत्र
उन्नाव। माखी कांड में पीड़िता के चाचा ने मामले की सुनवाई दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की है। उसने केस ट्रांसफर करने के लिए प्रधानमंत्री से लेकर सुप्रीम कोर्ट व सीबीआई प्रमुख को अर्जी भेजी है।
पीड़िता के चाचा का आरोप है कि उसे व उसकी भतीजी को मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली से लखनऊ और उन्नाव आना पड़ता है। इस दौरान विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के करीबी उसे धमकाने और उस पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। भेजे गए पत्र में उसने आशंका जताई है कि फर्जी मुकदमों में फंसाकर उसकी और उसकी भतीजी की हत्या कराई जा सकती है।
No comments