प्रेम सद्भाव के साथ मनाया गया बारावफात का त्यौहार
....रिपोर्ट- रत्नम चौरसिया एडवोकेट
पुरवा/उन्नाव। कस्बे में बड़ी धूमधाम से जुलूस-ए-मोहम्मदी का जुलूस निकला और भारी संख्या में लोगों ने शिरकत किया। जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया और मिठाईयां व फल आदि बांटकर खुशी का इजहार किया गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार बुधवार को नगर पुरवा व मौरावा में ईद-ए-मिलादुन्नबी का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। आज पूरे नगर में जुलूस निकाला गया। सरकार की आमद मरहबा की आवाजें बुलंद की। नगर में विभिन्न स्थानों पर जुलूस का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक उदय राज नगर पंचायत अध्यक्षा रेनू गुप्ता, अधिषाशी अधिकारी रेनू यादव, राजू गुप्ता, सैफुद्दीन खां, रियाजुद्दीन खां, मोहसिन खां, इमरान खान बदुल्ली, बहारुद्दीन खां, मोहम्मद अहमद उर्फ चुनई, सय्यद मेराज अली समेत सैकड़ों मुस्लिम व हिन्दू भाई उपस्थित थे। गंगा-जमुनी तहजीब की अच्छी मिशाल देखने को मिली।
No comments