लापरवाह कर्मचारियों के चलते बदहाल स्वास्थ्य सुविधाएं
मियागंज/उन्नाव। प्रदेश सरकार भले ही स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने की लाख कोशिश कर ले, लेकिन लापरवाह कर्मचारियों के चलते आये दिन अस्पतालों में असुविधाओं का अम्बार लगा रहता है, जिसका जीता जगाता प्रमाण उन्नाव जिले की मियागंज सीएचसी में प्रतिदिन देखने को मिलता रहता है। अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही के चलते दूर-दराज से आये ग्रामीणों को निराश होकर लौटना पड़ता है। अस्पताल में दवाओं का तो हमेशा अकाल पड़ा रहता है, साथ ही अस्पताल में मिलने वाली मूलभूत सुविधाये भी मरीजों को ठीक से नहीं मिल पाती। अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते दूर-दराज से दवा लेने आये ग्रामीणों को घंटो लाइन में खड़ा होने के बावजूद भी कही एक्सरे मशीन में गड़बड़ी या कोई अन्य बहाना बता ग्रामीणों को टाल दिया जाता है। जिसके चलते आश लेकर आये गरीब ग्रामीण इलाज से वंचित रह कर वापस लौट जाते है। ऐसे में यदि विभाग के जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटते गए तो लापरवाह कर्मचारियों के हौसले और भी बुलंद हो सकते है और ग्रामीण हमेशा निराश होकर लौटते रहेंगे।
....रिपोर्ट - मो. सुफियान। खान(मियागंज)
No comments