काग्रेंस की नीतियों व रीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता
सागर। जनपद की विधानसभा खुरई में काग्रेंस की नीतियों व रीतियों से प्रभावित होकर पं. अरुणोदय चौबे के समक्ष शिवकुमार पटेल, मुरारी ग्राम सिलापरी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। वही बीजेपी कार्यकर्ता शिवकुमार पटेल ने पूरी निष्ठा के साथ काग्रेंस पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का विश्वास जताया।
... रिपोर्ट - हेमंत आठिया। (सागर मध्यप्रदेश)
No comments