ग्रामों में किया गया समितियों का गठन
सागर। समाज में जन जागरूकता लाने हेतु जनपद के राहतगढ़ ब्लॉक के सभी ग्रामों में समितियों का गठन किया जा रहा है। जिस दौरान रविवार को ग्राम डावरी ,खैजरा माफी, एवं गुमरिया मे समितियों का गठन किया गया।
जिसमे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पिपरिया चोर निवासी पप्पू भइया रहे। वही आमंत्रित अतिथि भूपेन्द्र एवं तरूण चंन्द्रापुर रहे। विशिष्ट अतिथि प्रकाश कुशवाहा, देवारामजी, वृन्दावन कुशवाहा, चंदन सिंह झिला रहे, और कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवचरण कुशवाहा ऐरन के द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान रामकिशोर कुशवाहा युवा समिति अध्यक्ष पिपरिया चोर, युवा समिति अध्यक्ष रमेश कुशवाहा गढा, शिवप्रसाद कुशवाहा ऐरन, बलजीत कुशवाहा खरी ,जनपद सदस्य परमानंद कुशवाहा डावरी, लालाराम कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, गनेश कुशवाहा खैजरा माफी, नेतराम कुशवाहा, हरिनारायण कुशवाहा गुमरिया समेत तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।
...रिपोर्ट - हेमंत आठिया। (सागर मध्यप्रदेश)
No comments