शताब्दी एक्सप्रेस आज एक बड़े अग्निकांड से बची
उन्नाव। नई दिल्ली से चलकर लखनऊ आ रही शताब्दी एक्सप्रेस उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन के निकट एक बड़े अग्निकांड से बच गई। यहां पर एक पतंग ओएचई में फंसने की वजह से शार्ट सर्किट हो गया। शार्ट सर्किट होने से इंजन पर चिंगारी गिरने से आग लगी। उन्नाव में पतंग ओएचई में फंसने से शार्ट सर्किट हो गया और चिंगारी इंजन तथा बोगी पर गिरने लगी। इसके बाद ट्रेन को आउटर पर रोका गया। ट्रेन कानपुर निलकने के बाद उन्नाव आउटर पर पहुंची थी। इसी दौरान हादसा हो गया। इंजन तथा बोगी पर चिंगारी गिरती देख लोको पायलट से तत्काल ट्रेन को रोक दिया। जिससे उसमें सवार यात्रियों में खलबली मच गई। जिसके तुरंत बाद जीआरपी के साथ आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान ट्रेन आउटर पर खड़ी रही और कानपुर-लखनऊ रेल रूट बाधित हो गया। यह घटना गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पास की है।
No comments