पंक्चर की दुकान की आड़ में हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सागर। जनपद में पंक्चर की दुकान की आड़ में हथियार बेचने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, पुलिस ने इनके पास से 9 एमएम की दो पिस्तौल और तीन देशी कट्टे बरामद किए है ।
सागर एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि माल गोदाम के पास हथियारों की सप्लाई होने वाली है, जिसके आधार पर पुलिस ने छापे मारी कर 3 आरोपियों को 5 हथियारो के साथ गिरफ्तार किया।
जनपद में पंचर की दुकान करने वाला अमर ठाकुर सागर में इन हथियारों को खरीदकर शहर के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करता था। पुलिस ने इसके साथ बुरहानपुर के बंदूक बनाने वाले अवतार सिंह और गोरेलाल को भी गिरफ्तार किया है । ये बुरहानपुर से हथियार बेचेने सागर आये थे।
एसपी के मुताबिक अवतार खुद हथियार बनाता था और इधर-उधर जाकर 10 से 15 हजार में ये हथियार बेच देता था। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपियों पर उचित कार्यवाई कर जेल भेज दिया।
... रिपोर्ट - हेमंत आठिया। (सागर मध्यप्रदेश)
No comments