करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत
(बारिस के दौरान छाता लगाकर खेत जा रहे किसान की करेंट की चपेट में आने से मौत)
पीलीभीत। जनपद के बिलसंण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारिस के दौरान छाता लगाकर खेत जा रहे किसान की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसकी जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बतादे कि थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव मुडिया ता0 पसगाॅव निवासी नत्थूलाल दोपहर बारिश के दौरान अपने खेत जा रहे थे। इस दौरान गांव के बाहर झूल रहे बिजली के तार की चपेट में उनकी छतरी आ जाने से वह चिपक गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मामले की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। वही घटना की जानकारी पर पहुंची दियूरिया कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
...रिपोर्ट - जोगेन्द्र सिंह। (पीलीभीत)
No comments