प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओ का किसान ले लाभ- हृदयनारायन दीक्षित
उन्नाव।
सुमेरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत किसानो की आय दोगुनी करने के लिए सरकार
किसानो को लाभान्वित करने वाली तरह तरह की योजनायें चला रही है। जिसका
किसान को सीधा लाभ मिले। हमारा किसान खुशहाल होगा तो निश्चित ही हम सब
खुशहाल होंगे।
उक्त उद्गगार सुमेरपुर विकासखंड में आयोजित कृषि
सूचना तंत्र के सुद्दढीकरण एव कृषक जागरूकता किसान गोष्ठी में बतौर मुख्य
अतिथि पहुंचे विधानसभाध्यक्ष हृदयनारायन दीक्षित ने व्यक्त किये।
जिलाधिकारी देवेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक
पात्र व्यक्ति के लाभार्थी को उसका लाभ मिले ऐसा ही प्रयास हम लोगो व्दारा
भी किया जा रहा है। इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने पांच किसानो को किसान
क्रेडिट कार्ड, आवास योजना में लाभान्वित पांच, स्वयं सहायता समूह के पांच व
लोगो को प्रमाण पत्र भी वितरित कर मृतक आश्रित रजोला व देशराज को सरकार
व्दारा मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की । परिषदीय विद्यालयो के
छात्रों को ड्रेस वितरण भी किया। इस मौके पर सीडीओ प्रेमरंजन, डीपीआरओ
राजेन्द्र यादव,विधानसभाध्यक्ष के विशेष कार्याधिकारी पंकज मिश्र,
उपजिलाधिकारी प्रभूदयाल, सीओ उमेशचंद त्यागी, खंडविकास अधिकारी रमेशचंद्र
श्रीवास्तव, खंडशिक्षाधिकारी मधुलिका बाजपेयी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि
योगेश बाजपेयी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
No comments