पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
उन्नाव। रसूलाबाद में रमजान के मौके पर
क्षेत्र में शातिं व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सुरक्षा अधिकारियों व
समाजसेवियों ने पीस कमेटी का आयोजन किया। इस दौरान गणमान्य
नागरिकों में आसपास के ग्रामीण इलाको के ग्राम प्रधानों के अलावा अन्य
निवासी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार रसूलाबाद पुलिस चैकी पे
पीस कमेटी की मीटिंग हुई। मीटिंग ईद के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पर थी । मीटिंग चैकी इंचार्ज वाहिद अली सिद्दीकी ने की। मीटिंग मे रसूलाबाद क्षेत्र
के आस पास के सारे प्रधान मौजूद थे। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष नईमुद्दीन
अंसारी उनके साथ मे सभासद भी उपस्थित थे। चेयरमैन ने नगर की सुरक्षा
व्यवस्था को लेकर बातचीत की। वहीं इस दरम्यान पुलिस चैकी की छतो से उड़ी टीन
के बारे मे चर्चा हुई। इस मौके पर कुछ प्रधानों ने मदद के लिए
कहा साथ में नगर अध्यक्ष ने भी छत के लिए धन मुहैय्या कराने का आस्वासन
दिया। मीटिंग मे मौजूद लोगो मे नगर अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी सभासद बाबू
खां सकील प्रधान गोविंद हिमांशू सिंह डब्लूद्दीन पत्रकार सोने सिंह बबलू
छोटे खां डॉक्टर अजीजुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे।
No comments