ज्येष्ठ मंगल के पावन अवसर पर भक्ति रसधारा के साथ हुआ प्रसाद वितरण
उन्नाव।
पूरे जनपद में ज्येष्ठ मंगल के पावन अवसर पर हनुमानजी के पूजा अर्चन के
साथ साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। जगह जगह हनुमानजी
की पूजा अर्चना के साथ साथ भक्तों केा प्रसाद वितरण में शरबत, पूड़ी सब्जी,
बूंदी आदि का वितरण किया गया।
शहर के सिविल लाइन मोहल्ला स्थित
बाला जी मंदिर में आज भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी। ज्येष्ठ माह के छठवे मंगल को
भक्त गणो ने बाला जी के भजन गया व सुंदरकांड का पाठ कर मंदिर परिसर को
गुंजायमान कर दिया। वही मंदिर के महंत गोपाल कृष्ण त्रिपाठी ने भक्तो को
बाला जी की महिमा बताया कि ज्येष्ठ मास हनुमान जी का प्रिय मास है।
श्रीराम से हनुमान की पहली मुलाकात ज्येष्ठ महिने में हुई थी। इस कलियुग
में भगवान हनुमान की आराधना त्वरित फल प्रदान करने वाली है जो भी भक्त उनका
स्मरण करता है हनुमान जी उसके दुःख को निश्चय दूर करते हैं हनुमान जी का
स्वरूप ही मंगल है। वे समस्त प्रकार के दुख, पीड़ा को दूर करने वाले हैं। जो
भी भक्त जन सच्चे हृदय से भगवान हनुमान की आराधना करते हैं, वे कभी संकट
में नहीं पड़ते है। बाला जी हनुमान जी का बाल स्वरुप है उनका बाल स्वरूप
अत्यन्त शक्तिशाली है। बाला जी समिति के पदाधिकारियों ने भक्तो में शरबत का
वितरण करवाया।
शहर में कब्बा खेड़ा जुराखन खेड़ा, मनोहर नगर,
राजेपुर, आवास विकास, लोक नगर, पूरन नगर, हनुमान नगर, जवाहर नगर, जुराखन
खेड़ा, मोतीनगर, बड़ा चैराहा, छोटा चैराहा, पुरानी बाजार, डीएसएन रोड, इंद्रा
नगर, पीडीनगर, नहरिया, गदनखेड़ा बाइपास आदि जगहों पर जगह जगह बालाजी का
प्रसाद विरतण स्वरूप मिष्ठान, शर्बत, व पूड़ी सब्जी आदि का वितरण किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त उमड़े। वहीं शहर के हनुमान मंदिर दुर्गा
मंिदर, शीतला मंदिर सिद्ध नाथ मदिंर, कल्याणी मंदिर आदि स्थलों पर भजन
कीर्तन व पाठ आदि सुबह से प्रारम्भ हो गया था। सिविल लाइन मोहल्ला स्थित
बाला जी मंदिर परिसर में आज भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी। बाला जी के भक्तो ने
आज बाला जी परिसर में भंडारा करवाया। सैकड़ो भक्तो ने भंडारे का प्रसाद चखा।
ज्येष्ठ
माह के सातवे मंगल को भक्त गणो ने बाला जी के भजन गाकर सुंदरकांड का पाठ
कर मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया। वही मंदिर के महंत गोपाल कृष्ण
त्रिपाठी ने भक्तो को बाला जी की महिमा महिमा बतायीं। बाला जी समिति के
पदाधिकारियों ने भक्तो में शरबत का वितरण भी करवाया। मौके पर अशोक कुमार,
कमल किशोर, कुलदीप,रोहित, अर्जुन, नितिन ,विक्की, मोनू, रिंकू, सभसाद
प्रतिनिधि राहुल कश्यप ,सिनोद यादव, नरेश यादव, बबिता, बेबी, राम सुमेर,
शीलू त्रिपाठी आदि तमाम भक्त गण मौजूद रहे।
जिला चिकित्सालय
परिसर में स्थित मन्दिर प्रांगण में राम चरित मानस के सुन्दरकान्ड का पाठ
के साथ एक भव्य भण्डारा का आयोजन किया गया। आयोजित भन्डारा में स्वास्थ्य
विभाग के मधुसूदन षुक्ला, अध्यक्ष वाहन चालक महासंघ, विजय कान्त शुक्ला
जिला अध्यक्ष वाहन चालक संघ स्वास्थ्य विभाग, प्रेमकुमार सिंह प्रान्तीय
अध्यक्ष यू0पी0 मेडिकल एन्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रिएल एसोषिएषन, उमा निवास
वाजपेयी अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, लालबहादुर यादव अध्यक्ष
स्वास्थ्य षिक्षा अधिकारी संघ, नीरज निगम मनिन्दर सिंह, मनोजकुमार, विजय
भारती, ज्योति भूशण पान्डेय, सुधांष षेखर, अनूप श्रीवास्तव, राजकुमार, अरूण
आदि लोगों ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया।
रसूलाबाद में ठाकुर
द्वारा मंदिर समिति के सदस्यों के बीच विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
जिसमें पूरे नगर व क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने बढ़ चर कर हिस्सा लिया। जिसमे
बाला जी के प्रसाद के रूप में शर्बत, पूङी सब्जी व खीर का भोग लगाकर
प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें पं अन्नत शुक्ल उर्फ बचोले महाराज ने
विधिवत् पूजन करा भण्डारे का आयोजन कराया इस मौके पर मंदिर समिति में
सुन्दरम गुप्ता, शोभित गुप्ता, हर्ष गुप्ता, आदर्श चैरसिया, गोपाल गुप्ता,
सुमित विमल, सुरेश चैरसिया, मुन्ना लाल गुप्ता, केशन चैरसिया, मुकेश कश्यप,
श्यामू गालिब, कुलदीप गुप्ता, उत्तम शुक्ला अनुज सक्सेना, शिवम चैरसिया,
दीपक गुप्ता, आदि लोगों के सहयोग से भण्डारा पूरा कराया।
सफीपुर
नगर में मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में बड़े मंगल के उपलक्ष में प्रसाद वितरण
का आयोजन किया गया जिसमें बढ़ चढ़कर भक्तगणों ने हिस्सा लिया और श्रद्धालुओं
तक प्रसाद वितरण कर प्रसाद पहुंचाने का कार्य किया जिसमें कुछ
कार्यकर्ता-अमर अग्निहोत्री बबलू प्रजापति रामकृष्ण गुप्ता संजय गुप्ता
बेंचे गुप्ता आज कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रसाद वितरण का कार्य किया जो की
बहुत सराहनीय है क्योंकि अगर किसी पर्व पर ऐसे कार्य किए जाते हैं तो बहुत
सारे भूखे अनाथों और लाचारों तक भी अन्न व भोजन पहुंचता है जिससे हजारों
दुआएं मिलती हैं इसलिए हम सभी को ऐसे जन कल्याण कुछ ना कुछ अवश्य करना
चाहिए ठीक इसी तरह हमारे सफीपुर नगर में जगह जगह पर भक्तगणों ने प्रसाद
वितरण कर भक्तगणों तब प्रसाद पहुंचाया कहीं पर भक्तगणों ने सब्जी पूड़ी कहीं
शरबत कहीं तहरी कहीं हलवा और कहीं खीर वितरण का आयोजन किया गया। शहर के
डीएस एन कालेज रोड , बडा चैराह छोटा चैराहे सब्जी मडीं मे प्रसाद वितरित
किया गया।
उधर बांगरमऊ नगर में नानामऊ तिराहा चैराहे के पास
भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें हजारों लोगों को पूड़ी- सब्जी व
अन्य प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर अर्जुन लाल दिवाकर, दिनेश
दिवाकर, प्रेम शंकर मिश्र नंबरदार, सर्वेश गुप्ता, इकबाल खां, फजलुर्रहमान,
बौरा प्रधान, सन्तकुमार, पवन शुक्ला ष्टिंकूष्, सहित काफी संख्या में लोग
उपस्थित रहे। वहीं पर स्थित सब्जी मण्डी में व्यापारियों द्वारा भंडारे का
आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर युवा समाजसेवी बाला राव गुप्ता ,रवि गौतम, मनोज , राजेश , अंकित
गुप्ता , अमन,शिवम् ,कमलेश, आशुतोष, रोहित सहित काफी संख्या में लोग
उपस्थित रहे।
विकासखंड बीघापुर के ग्राम अमरपुर आंव में स्थित
बाबा चतुर्भुज जाखणी देवी मंदिर में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमे
संजय त्रिवेदी व ग्राम वासियों द्वारा प्रसाद वितरण कार्य कराया गया।
किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी प्रभु दयाल, जिला सहकारी बैंक के
अध्यक्ष हरि सहाय मिश्र मदन ,नगर पंचायत बीघापुर के अध्यक्ष गोविंद नारायण
शुक्ला, थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्र, अविनाश बाजपेई प्रसाद ग्रहण करने
पहुंचे।
समाजवादी कार्यालय मे ज्येष्ठ मंगल पर शरबत वितरण
इसी क्रम में शुक्लागंज में आखिरी मंगल को समाजवादी
पार्टी के नेतृत्व में राजधानी मार्ग परिस्थिति समाजवादी पार्टी के
कार्यालय के बाहर शरबत वितरण व हनुमान जी की पूजा अर्चना कर प्रार्थना की
गई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमा लाल यादव ,दीपक यादव ,राजेश कनोजिया
,अवधेश ,शुभम गुप्ता, आशा अग्रवाल ,सीमा यादव, आदि सभी कार्यकर्ता मौजूद
रहे।
------------------------------ ---
No comments