चोरों ने प्राथमिक विद्यालय को बनाया अपना निशाना
उन्नाव।
बीती रात थाना मौरावा के कालू खेड़ा गांव में अज्ञात चोरों ने प्राइमरी
विद्यालय को अपना निशाना बनाया। जहाॅ पर रखा लाखों रुपए का बिजली का सामान
पार कर दिया। शिक्षकों के अनुसार गांव के प्राइमरी स्कूल में एलएनटी कंपनी
का बिजली सामान रखा हुआ था। वहीं मामले की जानकारी बिजली ठेकेदार आशीष ने
थाना मौरावा को दे दी है।
जानकारी के अनुसार मौरावां थाना
क्षेत्र के गांव कालूखेड़ा मजरे लउवा के प्राथमिक विद्यालय को चोरो ने अपना
शिकार बनाया। जहाॅ पर रखा स्थित एल एन टी कम्पनी के बिजली गोदाम से बीती
रात लाखों की चोरी कर ली। वहीं ठेकेदार आशीष कुमार ने थाने में अज्ञात के
विरूद्ध तहरीर दी है।
No comments