बीमा एजेंट हुआ लुटेरों का शिकार
उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीमा की किस्त का रुपया वसूलकर घर लौट रहे बीमा एजेंट को पहले
से घात लगाए बैठे लोगों ने जबरन बीच रास्ते में रोक लिया और बेल्ट व
लाठी-डंडों से जमकर पीटा। पीड़ित ने तमंचे की बट से मारने, नकदी लूटने के
साथ हवाई फायरिग करने का आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पूर्व
प्रधान समेत दो नामित और अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया
है।
थाना क्षेत्र के ओरहर के मजरा खंभारखेड़ा गांव निवासी राजेश
पाल सिंह बीमा एजेंट हैं। वह किस्त का रुपया लेकर बाइक से लौट रहे थे।
दरोगाखेडा़ चौकी स्थित फैक्ट्री के पास घात लगाए बैठे आधा दर्जन कार सवार
लोगों ने उन्हें रोका और बेल्टों से पीटना शुरू कर दिया। विरोध करने पर
कट्टे की बट से भी हमला किया। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से फाय¨रग
भी की। पीड़ित ने किस्त का रुपया लूटने का भी आरोप लगा ओरहर के पूर्व प्रधान
दिलीप यादव यहीं के अमर सिंह व अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया है।
राजेश सिंह ने बताया 15 दिन पूर्व शहर के एक पेट्रोल पंप भी इन लोगों ने
मारपीट की थी। यह दबंग किस्म के हैं। पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई
कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर आरोपियों ने दोबारा घटना को अंजाम दे दिया।
इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
No comments