अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में दहशत
उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र के जोधा खेडा के पास स्थिति कटका बाबा के निकट शरदा नहर में अज्ञात शव मिला है।
शव को चरवाहों ने देखा, जिसे देखते ही वहां पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गयी।
देखने में ऐसा लग रहा था कि युवक को मारकर फिर उस पर तेजाब डाल दिया गया है जिससे वह कंकाल में तब्दील हो गया है ।
घटना माखी थाना क्षेत्र के जोधाखेडा गांव की है।
No comments