सागर। जनपद के काकागंज वार्ड की अयोध्या नगर बस्ती में अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम के अमले पर क्षेत्रवासियों ने जमकर पथराव किया। इस बीच कवरेज करने गए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार शैलेश अग्रवाल पर भी पत्थर बाजो ने जमकर पत्थर चलाए, इस दौरान पत्रकार शैलेश अग्रवाल का कैमरा, पेन ड्राइव और अन्य कीमती सामानों से भरा बैग गायब कर दिया गया। निगम के अतिक्रमण अमले की कार्यवाही पर भी सवालिया निशान लग रहे है आखिर बिना पुलिस बल के अतिक्रमण हटाने क्यो गए थे पालिका कर्मी ?
No comments