दो कारों की टक्कर में तीन गंभीर
-शराब पी कार चलाना पड़ा महगा
रिपोर्ट आलोक
रिपोर्ट आलोक
उन्नाव। शराब पीकर कार चला
रहे युवक ने अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दूसरी कार में सीधी टक्कर मार दी। जिसमे
दोनों कारों में सवार सात युवक घायल हो गए।
वहीं कानपुर को जा रही कार मे एयरबैग
लगा होने के चलते उस कार के सवार युवकों को मामूली चोंटें आई।
आसपस से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस के जरिए
जिला अस्पताल में भर्ती कराया`। जहा उनकी हालत गंभीर देख चिकत्सको ने प्राथमिक उपचार
कर कानपुर रेफर कर दिया।सड़क दुघर्टना में मां की मौत, पुत्र गंभीर
प्राप्त जानकारी के अनुसार
थाना गंगाघाट बहराइच के अंतर्गत धीरेन्द्र कुमार (40) पुत्र रमेश चंद्र
निवासी आर्य नगर कानपुर, सानू पुत्र नाटे व लकी पुत्र जगदीश प्रसाद खुलासीगंज, कानपुर से लखनऊ जा रहे थे। कानपुर से गंगा बैराज होते हुए लखनऊ जाते समय नवाबगंज
के पास तीनों ने रास्ते में रुककर शराब पी। जिसके बाद नसे की हालत में धीरेंन्द्र टाटा
इंडिगों कार चला रहा था। इस दौरान रास्ते में अनियंत्रित होकर टाटा इंडिगों चला रहे
धीरेंन्द्र ने शंकरपुर संराय की ओर से आ रही हुंडई आइकान कार में जोरदार टक्कर मार
दी। जिसमें धीरेंन्द्र व उसके साथ बैठे लकी व शानू गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हुडंई
आइकान में एयरबैग होने के चलते उसमे बैठे चार सवार युवकों को मामूली खरोंचे आई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस
को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिये घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती
कराया। जहा पर चिकित्सको ने धीरेन्द्र व शानू की हालत गंभीर देख उन्हें प्राथमिक उपचार
कर कानपुर रेफर कर दिया।
-----------------------
No comments