छात्रा को परेशान कर रहा है भाजपा जिलाध्यक्ष का बेटा

मामला बागपत के छपरोली कस्बे का है, जहां 12 वी की छात्रा के घर पिछले तीन दिनों से शोहदे चिट्ठी डाल रहे है। चिठ्ठी में शोहदे ने छात्रा से दोस्ती करने मैं तुमसे प्यार करता हूं। मुझे बाजार मे मिलना जैसे आपत्तिजनक शब्द लिखे थे। पिछले कई दिनो से परिवार वाले तलाश मे थे कि चिट्ठी डालने वाले शोहदे कौन है। अभी दो दिन पहले बीजेपी जिलाध्यक्ष का बेटा अक्षय खोखर अपने दोस्तों के साथ बाईक पर सवार होकर आया। तभी छात्रा के पिता ने उसे चिट्टी डालने की बात पूछी तो उसने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी।
आरोप है कि छात्रा के पिता को बीजेपी जिलाध्यक्ष के बेटे व उसके साथियों ने जमकर पीटा। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल भी नहीं कराया और मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। छात्रा का कहना है कि मेरे घर में पिछले 6-7 दिन से चिट्टी डाली जा रही है। जिसमें लिखा होता है मैं तुमसे प्यार करता हूं। मुझे बाजार में मिलना मुझे छत पर मिलना। इससे पूरा परिवार परेशान है। पीड़िता ने बताया कि मेरा घर से निकलना मुश्किल हो गया है। मैं डर की वजह स्कूल भी नहीं जा पा रही है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो मैं पढ़ाई छोड़ दूंगी वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
No comments