छात्रा की छेड़छाड़ के मामले में अद्ध्यापक पर पास्कों दर्ज
ब्रेकिंग
लखीमपुर खीरी। प्रदेश में महिलाओं की छेड़छाड़ के मामले कम होने के नाम ही नहीं ले रहे हैं. जबकि महिलाओं की सुरक्षा नया क़ानून अभी पास हुआ है। उसके बावजुद अपराधियों हौसले टूटने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं.. इसी क्रम में जिला लखीमपुर खीरी के अंतर्गत मितौली थाने में एक छात्रा की मामला प्रकाश में आया है. जिसमें एक विद्यालय के अदध्यापक ने अपनी छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. मामला है जवाहर नवोदय विद्यालय का जहां छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है । छात्रा की तहरीर पर छेड़छाड़ व पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला।
रिपोर्ट: हिमांशु
No comments