टीकमगढ़ - सूबे के मुखिया गौरक्षा के लिए गाहे-बगाहे दम्भ भरने के साथ प्रतिबद्ध भी नजर आते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की इस प्रतिबद्धता को भी मांस तस्कर धता बताते हुए अपने काम को बेखौफ अंजाम तक पहुंचा रहे हैं, जिससे आमजनमानस में रोष पनप रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ जिले के जतारा रोड पर कल गाय और बैलों के 55 नग भर कर ट्रक भाग रहा था। जिसको मबई के आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि पहले मोटरसाकिल में टक्कर मारी फिर रेलवे के पुल में टक्कर मार कर अनियंत्रित होकर भाग रहा था, जिससे ट्रक में लदी हुई तीन गायों की मौत हो गयी।
..... रिपोर्ट - खूबचंद राजपूत
टीकमगढ़ मध्यप्रदेश
सूबे में गौ-तस्करों के हौसले बुलंद
Reviewed by The Penpal News
on
April 20, 2018
Rating: 5
No comments