दिल्ली से पाकिस्तान ने अपने उच्चायुक्त को बुलाया वापिस
नई दिल्ली -
पाकिस्तान ने भारत में नियुक्त अपने उच्चायुक्त सोहेल महमूद को यह कहते हुए वापस बुला लिया कि उन्हें नई दिल्ली में परेशान किया जा रहा है। जबकि हकीकत इसके ठीक उलट है क्योंकि पाकिस्तान में रह रहे भारत के उच्चायुक्त और उनके परिवार को वहां परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। पाकिस्तान ने राजयनिकों के उत्पीड़न को लेकर भारत के साथ जारी गतिरोध पर बातचीत के लिए महमूद को वापस बुलाया है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि भारत में मौजूद उसके राजनयिकों और उनके परिवारों को परेशान किया जा रहा है। जबकि हकीकत ये है कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग को प्रताड़ित किया जा रहा है लेकिन इन्होंने मीडिया के सामने यह जाहिर नहीं किया है।

No comments