 |
कन्नौज लूट कांड | |
डेस्क - कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक घर में लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने बुज़र्ग दंपति के विरोध करने पर उन्हें बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों ने दोनों के सिर पर ईंट से वार कर उनकी हत्या कर दी। रविवार देर रात छिबरामऊ कोतवाली में बाईपास के करीब ऊंचा बिरतिया गांव में बदमाशों ने रामकिशन के घर में धावा बोला। बदमाश लूटपाट करने लगे तो रामकिशन जाटव ने बदमाशों का विरोध किया। इस पर बदमाश उन पर टूट पड़े। उनकी चीख पुकार सुन दूसरे कमरे में सो रहीं पत्नी विशुना देवी की नींद खुल गई। उन्होंने भी बदमाशों को देखकर शोर मचाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने विशुनादेवी का मुंह तकिए से दबा दिया और तब तक नहीं छोड़ा जबतक उनकी हत्या नहीं हो गई। और बदमाशों की पिटाई से रामकिशन की भी मौत हो गई। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस के साथ जिले के आला अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस की टीम मामले की तफ्तीश कर रही है। सुराग की तलाश में खोजी कुत्तों को भी मौके पर लगाया गया है।
No comments