आग से झुलसी युवती कर रही जीवन से संघर्ष
उन्नाव। थाना बारासगर अंतर्गत लालमनखेड़ा निवासी एक युवती रहस्यमय हालातों में आग से झुलस गई। उसके पति ने उसे सुमेरपूर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। जहाँ उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल के चिकित्सको ने युवती की हालत गंभीर देख नायब तहसील दार को मामले की जानकारी दी। जिस पर उसी दौरान घायल युवती के बयान दर्ज कर लिये गए।
शिवाकांत उर्फ छोटू का विवाह करीब तीन साल पहले छोटी से हुआ था। इसी बीच छोटी के प्रति छोटू के परिजनों का व्यवहार बदल गया। छोटू पेशे से कूकर स्टोव गैस आदि बनाता है। वहीं उसके पिता वासुदेव मजदूर हैं। आग जब लगी तब छोटू के अनुसार उसकी माँ हृदयवती व उसकी 1माह की बच्ची घर पर मौजूद थी।
छोटू के अनुसार छोटी गैस चूल्हे से जली। जबकि वह खुद गैस चूल्हे का कारीगर है।
फिलहाल अस्पताल में मौजूद छोटू की माँ व छोटू के चेहरे से हवाई उड़ रही थी। जो मामले को संदिग्ध बना रही थी।
शिवाकांत उर्फ छोटू का विवाह करीब तीन साल पहले छोटी से हुआ था। इसी बीच छोटी के प्रति छोटू के परिजनों का व्यवहार बदल गया। छोटू पेशे से कूकर स्टोव गैस आदि बनाता है। वहीं उसके पिता वासुदेव मजदूर हैं। आग जब लगी तब छोटू के अनुसार उसकी माँ हृदयवती व उसकी 1माह की बच्ची घर पर मौजूद थी।
छोटू के अनुसार छोटी गैस चूल्हे से जली। जबकि वह खुद गैस चूल्हे का कारीगर है।
फिलहाल अस्पताल में मौजूद छोटू की माँ व छोटू के चेहरे से हवाई उड़ रही थी। जो मामले को संदिग्ध बना रही थी।
No comments